अभिषेक

इंटरनेट – कंप्यूटर के युग में दैवी साक्षत्कार होना दुर्लभ है | सच्चाई कम बाह्य डंबर अधिक दिखाई देता है; तब कौन किस पर विश्वास करे ? लेकिन शिंगणापुर में प्रत्येक भक्त की अनुभति , करिश्मा , मनो कामना पूर्ति , चमत्कार आदि के कारण महत्व बढ गया है | भक्तों की संख्या में अभीवृद्धि हो रही है , कभी-कभी रोजाना एक लाख तक पहुँच रही है | देश विदेश के सभी स्तर के लोग दर्शन के लिए यहाँ आ रहे है |

श्री शनि शिंगणापुर में प्रविष्ट होने के बाद भक्त के मन में पूजन-अर्चन , अभिषेक करने की तीव्र अभिलाषा जाग्रत होती है | अत: यहाँ देवस्थान की ओर से नजदीक ही अभिषेक की व्यवस्था का प्रबंधन भक्त की इच्छा शक्तिपार निर्भर है | यहाँ शनि की साढ़े-साती जप-तप , कुण्डली याग आदि करवा लेते है |

१ ) २३००० मंत्रो का |

२ ) ९२००० मंत्रो का |

यह सब भक्त पर निर्भर करता है कि , अपनी साढ़ेसाती , अनिष्ट ग्रह शनिपीढा समाप्त करने के लिए करे या न करे | वह मानसिक रूप से तय कर सकता है , यहाँ कोई भी ऐसे करने के लिए जबरदस्ती नही करते है , न देवस्थान ! न पंडितजी !!

जगह

श्री शनैश्वर देवस्थान, शनी शिंगणापूर,
पोस्ट : सोनई, तालुका : नेवासा, जिल्हा : अहमदनगर
पिनकोड : ४१४ १०५. महाराष्ट्र , भारत.

गुगल मानचित्र